1. निम्न में कौन अक्सीकरण नहीं है ?
- (A) अवक्षेपण
- (B) भोजन का पचना
- (C) श्वसन
- (D) दहन
Show Answer
2. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
- (A) विस्थापन
- (B) उदासीनीकरण
- (C) संयोजन
- (D) अवक्षेपण
Show Answer
3. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) अपचयन अभिक्रिया
- (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
- (C) उपचयन अभिक्रिया
- (D) संयोजन अभिक्रिया
Show Answer
4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
- (A) अपचयन अभिक्रिया
- (B) उपचयन अभिक्रिया
- (C) उष्माशोषी अभिक्रिया
- (D) विस्थापन अभिक्रिया
Show Answer
5. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
- (A) संयोजन और विघटन
- (B) अवक्षेपण और विस्थापन
- (C) उदासीनीकरण और विस्थापन
- (D) ऑक्सीकरण और अवकरण
Show Answer
6. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
- (A) उदासीनीकरण
- (B) विघटन
- (C) संयोजन
- (D) अवक्षेपण
Show Answer
7. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
- (A) प्रतिफल
- (B) अवकारक
- (C) अभिकारक
- (D) ऑक्सीकारक
Show Answer
8. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
- (B) संयोजन अभिक्रिया
- (C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
- (D) द्विअपघटन अभिक्रिया
Show Answer
9. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
- (A) 7 से अधिक
- (B) 7 से कम
- (C) 10 और 14 के बीच
- (D) 14 से कम
Show Answer
10. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
- (A) (OH)-आयन
- (B) H+ आयन
- (C) दोनों आयन
- (D) कोई आयन नहीं
Show Answer
11. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) साइट्रिक अम्ल
- (C) ऑक्जेलिक अम्ल
- (D) अन्य
Show Answer
12. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
- (A) हाइड्रोजन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) अमोनिया
Show Answer
13. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
- (A) अम्ल
- (B) लवण
- (C) भस्म
- (D) क्षारक
Show Answer
14. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
- (A) क्षारक
- (B) क्षार
- (C) संक्षारण
- (D) क्षरण
Show Answer
15. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
- (A) pH = 7
- (B) pH = 14
- (C) pH = 0
- (D) pH = 3
Show Answer
16. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
- (A) लाल
- (B) लाइकेन
- (C) पत्ता गोभी हल्दी
- (D) पेटुनिया फूल
Show Answer
17. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
- (B) विरंजक चूर्ण
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) जल
Show Answer
18. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
- (A) संश्लेषित
- (B) प्राकृतिक
- (C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
- (D) अन्य
Show Answer
19. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
- (A) एन्टैसिड
- (B) एंटीबायोटिक
- (C) एनालजेसिक
- (D) एंटीसेप्टिक
Show Answer
20. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
- (A) दहन
- (B) अवक्षेपण
- (C) भोजन का पचना
- (D) श्वसन
Show Answer
21. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
- (A) संयोजन अभिक्रिया
- (B) अपघटन अभिक्रिया
- (C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
- (D) विघटन अभिक्रिया
Show Answer
22. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
- (A) काली
- (B) श्वेत
- (C) पीला
- (D) भूरा
Show Answer
23. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
- (A) उष्माक्षोषी
- (B) उष्माक्षेपी
- (C) प्रतिस्थापन
- (D) उभयगामी
Show Answer
24. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
- (A) 11 है
- (B) 12 है
- (C) 13 है
- (D) 14 है
Show Answer
25. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
- (A) 7 है
- (B) 2 है
- (C) 9 है
- (D) 11 है
Show Answer
26. दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
- (A) कॉपर क्लोराइड
- (B) कैल्सियम फॉस्फेट
- (C) कैल्सियम कार्बाइड
- (D) कैल्सियम कार्बोनेट
Show Answer
27. इमली में कौन-सा अम्ल है ?
- (A) मेथेनॉइक अम्ल
- (B) टार्टरिक अम्ल
- (C) लैक्टिक अम्ल
- (D) ऑक्जेलिक अम्ल
Show Answer
28. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) उष्माशोषी अभिक्रिया
- (B) रेडॉक्स अभिक्रिया
- (C) अवक्षेपण अभिक्रिया
- (D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Show Answer
29. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
- (A) हाइड्रोजन गैस
- (B) सल्फर डाइऑक्साइड
- (C) ऑक्सीजन गैस
- (D) कोई गैस नहीं
Show Answer
30. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
- (A) विस्थापन
- (B) विघटन
- (C) प्रकाश रसायनिक
- (D) अवक्षेपण
Show Answer
31. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
- (A) कम क्रियाशील है
- (B) अधिक क्रियाशील है
- (C) समान क्रियाशील है
- (D) अन्य
Show Answer
32. अंगूर का किण्वन करना एक ?
- (A) रासायनिक परिवर्तन है
- (B) भौतिक परिवर्तन है
- (C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
- (D) अन्य
Show Answer
33. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
- (A) लाल और चमकदार
- (B) नीला चमकदार
- (C) श्वेत चमकदार
- (D) हरा चमकदार
Show Answer
34. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) साइट्रिक अम्ल
- (C) मेथैनॉइक अम्ल
- (D) एसीटीक अम्ल
Show Answer
35. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?
- (A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
- (B) खड़िया
- (C) संगमरमर
- (D) चूना पत्थर
Show Answer
36. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
- (A) 10 है
- (B) 2.2 है
- (C) 12 है
- (D) 14 है
Show Answer
37. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
- (A) बेकिंग सोडा
- (B) सोडियम कार्बोनेट
- (C) सोडियम क्लोराइड
- (D) अन्य
Show Answer
38. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
- (A) अम्लीय दंतमंजन
- (B) क्षारकीय दंतमंजन
- (C) उदासीन दंतमंजन
- (D) सभी
Show Answer
39. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
- (A) ग्रेफाइट
- (B) कॉपर
- (C) सल्फर
- (D) हीरा
Show Answer
40. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
- (A) मैग्नेशियम
- (B) सल्फर
- (C) सोडियम
- (D) क्रोमियम
Show Answer
41. जस्ता के अयस्क है ?
- (A) जिंक ब्लेड
- (B) बॉक्साइट
- (C) सोडियम क्लोराइड
- (D) सिनावार
Show Answer
42. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
- (A) हाइड्रोजन गैस
- (B) नाइट्रोजन गैस
- (C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
- (D) आँक्सीजन गैस
Show Answer
43. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
- (A) 3 %
- (B) 4 %
- (C) 2 %
- (D) 5 %
Show Answer
44. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
- (A) लोहा
- (B) सोना
- (C) पोटाशियम
- (D) ऐलुमिनियम
Show Answer
45. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) निकेल
- (C) मैग्नीशियम
- (D) पोटाशियम
Show Answer
46. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
- (A) तन्यता
- (B) कठोरता
- (C) आघातवर्ध्यता
- (D) चालकता
Show Answer
47. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ?
- (A) कार्बन
- (B) आयोडिन
- (C) सल्फर
- (D) ब्रोमीन
Show Answer
48. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का –
- (A) सुचालक है
- (B) अर्द्धचालक है
- (C) कुचालक है
- (D) चालक और सुचालक दोनों है
Show Answer
49. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
- (A) सोना
- (B) पोटाशियम
- (C) सिल्वर
- (D) लेड
Show Answer
50. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक –
- (A) निम्न होते हैं
- (B) उच्च होते हैं
- (C) सामान्य होते हैं
- (D) सभी कथन सत्य है
Show Answer