201. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ अवस्थित रहती है ?
- (A) आयनोस्फीयर
- (B) ट्रोपोस्फीयर
- (C) स्ट्रेटोस्फीयर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
202. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में किस देश का सर्वाधिक योगदान है ?
- (A) सं. रा. अमेरिका
- (B) भारत
- (C) चीन
- (D) जापान
Show Answer
203. कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) जल मृदुकरण
- (B) फिल्टरेशन
- (C) अवसादन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
204. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?
- (A) आर्गन
- (B) हीलियम
- (C) नियॉन
- (D) जीनॉन
Show Answer
205. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है ?
- (A) ऑर्गन
- (B) हीलियम
- (C) रेडॉन
- (D) नियॉन
Show Answer
206. एक विद्युत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) ऑर्गन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) क्रिप्टॉन
Show Answer
207. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस कौन-सी है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) रेडॉन
- (C) अक्रिय गैस
- (D) ऑर्गन
Show Answer
208. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है ?
- (A) हीलियम
- (B) हाइड्रोजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) मिथेन
Show Answer
209. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
- (A) रैम्जे
- (B) लोकेयर
- (C) शीले
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
210. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ?
- (A) एस्टैटीन
- (B) क्लोरीन
- (C) मैगनीज
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
211. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोजन फ्लोराइड
- (B) नाइट्रिक अम्ल
- (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
212. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ?
- (A) HF
- (B) HI
- (C) HCI
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
213. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?
- (A) मार्शल अम्ल
- (B) म्यूरिएटिक अम्ल
- (C) ओलियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
214. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) हीलियम
- (C) हाइड्रोजन
- (D) ऑक्सीजन
Show Answer
215. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?
- (A) मिथेन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) प्राकृतिक गैस
- (D) ये सभी
Show Answer
216. सामान्य किस्म का कोयला है ?
- (A) बिटुमिनस
- (B) पीट
- (C) लिग्नाइट
- (D) कोयला
Show Answer
217. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ?
- (A) आसवन
- (B) उपचयन
- (C) हाइड्रोजनीकरण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
218. भारी जल एक प्रकार का है ?
- (A) मन्दक
- (B) ईंधन
- (C) शीतलक
- (D) अयस्क
Show Answer
219. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) कार्बन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) गन्धक
Show Answer
220. पेन्सिल का लेड है ?
- (A) चारकोल
- (B) कोयला
- (C) ग्रेफाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
221. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
- (A) रदरफोर्ड
- (B) डेवी
- (C) प्रीस्टले
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
222. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?
- (A) प्राकृतिक गैस
- (B) हाइड्रोजन
- (C) चारकोल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
223. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, उसे उस पदार्थ को कहतें है ?
- (A) ज्वलन ताप
- (B) उष्मीय ताप
- (C) कैलोरी मान
- (D) ये सभी
Show Answer
224. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ?
- (A) मन्द दहन
- (B) विस्फोट दहन
- (C) द्रुत दहन
- (D) स्वत दहन
Show Answer
225. भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ?
- (A) लिग्नाइट
- (B) बिटुमिनस
- (C) पीट
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
226. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
- (A) कोयला
- (B) नाइट्रोजन
- (C) पेट्रोलियम
- (D) जल गैस
Show Answer
227. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ?
- (A) रेडियम
- (B) थोरियम
- (C) हीलियम
- (D) यूरेनियम
Show Answer
228. निम्नलिखित में से किस ईंधन से वातावरण में न्यूनतम प्रदूषण फैलता है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) डीजल
- (C) कोयला
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
229. प्रेट्रोल से लगनेवाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडा अम्ल वाला
- (B) पाउडर वाला
- (C) झाग वाला
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
230. वायु से हल्की गैस है ?
- (A) प्रोपेन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) क्लोरीन
- (D) अमोनिया
Show Answer
231. गैसीय समीकरण pV = nRT में R क्या सूचित करता है ?
- (A) एक ग्राम गैस को
- (B) एक मोल गैस को
- (C) एक लिटर गैस को
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
232. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?
- (A) फैराडे का नियम
- (B) बॉयल का नियम
- (C) चार्ल्स का नियम
- (D) गे-लुसाक का नियम
Show Answer
233. भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ?
- (A) आइसोथर्मल्स
- (B) आइसोकोर्स
- (C) आइसोकर्वस
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
234. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?
- (A) आयतन पर
- (B) मोल की संख्या पर
- (C) दाब पर
- (D) तापमान पर
Show Answer
235. तापमान एवं दबाव की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है । यह नियम क्या कहलाता है ?
- (A) बॉयल नियम
- (B) चार्ल्स नियम
- (C) अवोगाद्रो नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
236. उत्प्रेरक की खोज किसने की ?
- (A) रदरफोर्ड
- (B) लुईस
- (C) बर्जीलियस
- (D) कोसेल
Show Answer
237. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ?
- (A) लोयर मेयर
- (B) मेंडेलीफ
- (C) डोबेरेनर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
238. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित त्रिक के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) मेंडेलीफ
- (B) डोबेरेनर
- (C) रदरफोर्ड
- (D) न्यूलैंडस
Show Answer
239. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित अष्टक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) लोयर मेयर
- (B) न्यूलैंडस
- (C) मेंडेलीफ
- (D) डोबेरेनर
Show Answer
240. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ?
- (A) रदरफोर्ड
- (B) लुईस
- (C) मेंडेलीफ
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
241. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?
- (A) लोहा
- (B) सीसा
- (C) सोडियम
- (D) ताँबा
Show Answer
242. साधारण नमक है ?
- (A) सोडियम कार्बोनेट
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
243. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
- (B) सोडियम सल्फेट
- (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
244. निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
- (B) सोडियम सल्फेट
- (C) कैल्सियम क्लोराइड
- (D) सोडियम बाइकार्बोनेट
Show Answer
245. फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
- (B) सोडियम थायोसल्फेट
- (C) कैल्सियम क्लोराइड
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
246. कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?
- (A) ऐलुमिनियम
- (B) चाँदी
- (C) सोना
- (D) लोहा
Show Answer
247. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ?
- (A) कोल गैस
- (B) प्रणोदक
- (C) कोक
- (D) बायोमास
Show Answer
248. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
- (A) कोयला
- (B) केरोसिन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) डीजल
Show Answer
249. गैस एजेन्सियों द्वारा सिलिण्डरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है ?
- (A) गैस
- (B) ठोस
- (C) द्रव
- (D) एक घोल
Show Answer
250. धातु की प्रकृति कैसी होती है ?
- (A) उदासीन
- (B) विद्युत ऋणात्मक
- (C) विद्युत धनात्मक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer