301. कच्ची चीची को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ?
- (A) काष्ठ चारकोल
- (B) एनीमल चारकोल
- (C) चीनी का चारकोल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
302. शुष्क सेल की धनात्मक छड़ होती है ?
- (A) ग्रेफाइट की
- (B) पीतल की
- (C) जस्ते की
- (D) ताँबे की
Show Answer
303. निम्नलिखित में से कौन एक बहुलक नहीं है ?
- (A) यूरिया
- (B) स्टाइरीन
- (C) स्टार्च
- (D) विनाइल क्लोराइड
Show Answer
304. कर्पूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
- (A) उध्र्वपातन
- (B) निर्वात् आसवन
- (C) वर्णलेखन
- (D) आसवन
Show Answer
305. कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन-सा तत्व सामान्यतः होता है ?
- (A) गंधक
- (B) कार्बन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) फॉस्फोरस
Show Answer
306. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक था ?
- (A) यूरिया
- (B) फॉर्मल अम्ल
- (C) मीथेन
- (D) एसीटिक अम्ल
Show Answer
307. बिजली में लगी आग को बुझाने में प्रयुक्त होता है ?
- (A) पायरीन अग्निशामक
- (B) जल अग्निशामक
- (C) झाग अग्निशामक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
308. किण्वन कैसी अभिक्रिया है ?
- (A) ऊष्माशोषी
- (B) उत्क्रमणीय
- (C) ऊष्माक्षेपी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
309. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?
- (A) उत्प्रेरण
- (B) विस्थापन
- (C) संयोजन
- (D) किण्वन
Show Answer
310. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?
- (A) एसीटम
- (B) फॉर्मिक्स
- (C) ऑक्जैलम
- (D) ब्यूटिरम
Show Answer
311. नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) एसीटिक अम्ल
- (C) साइट्रिक अम्ल
- (D) टार्टरिक अम्ल
Show Answer
312. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) टार्टरिक अम्ल
- (C) साइट्रिक अम्ल
- (D) एसीटिक अम्ल
Show Answer
313. इमली में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) एसीटम अम्ल
- (B) ब्यूटिरम अम्ल
- (C) ऑक्जैलम अम्ल
- (D) टार्टरिक अम्ल
Show Answer
314. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ब्यूटिरम अम्ल
- (B) टार्टरिक अम्ल
- (C) ऑक्जैलिक अम्ल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
315. मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है ?
- (A) कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट की
- (B) मैग्नीशियम सल्फेट की
- (C) सोडियम एसीटेट की
- (D) कैल्सियम की
Show Answer
316. निम्न में से किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्व होता है ?
- (A) यूरिया
- (B) अमोनियम नाइट्रोजन
- (C) पोटैशियम नाइट्रेट
- (D) अमोनियम फॉस्फेट
Show Answer
317. निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ?
- (A) क्लोरोबेन्जीन
- (B) हाइड्रोक्सिबेन्जीन
- (C) बेन्जीन
- (D) नाइट्रोबेन्जीन
Show Answer
318. गैमेक्सीन है एक ?
- (A) कवकनाशक
- (B) कीटाणुनाशक
- (C) अपतृणनाशक
- (D) पीड़कनाशक
Show Answer
319. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है ?
- (A) सिलिकल
- (B) सिरामिक
- (C) कॉपर
- (D) लोहा
Show Answer
320. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
- (A) प्लेटिनम
- (B) एलुमिनियम
- (C) ताँबा
- (D) पारा
Show Answer
321. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है ?
- (A) सिडरोसिस
- (B) विल्सन बीमारी
- (C) घेघा
- (D) रक्ताल्पता
Show Answer
322. ताँबा का शत्रु तत्व है ?
- (A) कार्बन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) गंधक
Show Answer
323. नीला थोथा है ?
- (A) कॉपर सल्फेट
- (B) सोडियम सल्फेट
- (C) आयरन सल्फेट
- (D) कैल्सियम सल्फेट
Show Answer
324. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) कॉपर सल्फेट
- (B) जिंक ब्लैंड
- (C) मैग्नीशियम सल्फेट
- (D) नाइट्रिक अम्ल
Show Answer
325. जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) कैलेमाइन
- (B) विलेमाइट
- (C) जिंक ब्लैंड
- (D) जिंकाइट
Show Answer
326. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का क्या नाम है ?
- (A) यशद लेपन
- (B) विद्युत् लेपन
- (C) कलई करना
- (D) तप्त निमज्जन करना
Show Answer
327. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) मैग्नीशियम
- (C) जस्ता
- (D) नाइट्रोजन
Show Answer
328. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड का
- (B) जिंक क्लोराइड का
- (C) सिल्वर ब्रोमाइड का
- (D) अमोनियम क्लोराइड
Show Answer
329. चूहों को मारने की दवा है ?
- (A) जिंक फॉस्फाइड
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) जिंक कार्बोनेट
- (D) जिंक क्लोराइड
Show Answer
330. रंगने में काम आनेवाले तीखा पदार्थ है ?
- (A) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
- (B) ऐलुमिनियम सल्फेट
- (C) जिंक फॉस्फेट
- (D) कैल्सियम कार्बोनेट
Show Answer
331. चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) अर्जेण्टाइट
- (B) कैलामिन
- (C) नेटिव सिल्वर
- (D) ये सभी
Show Answer
332. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
- (A) चाँदी
- (B) जस्ता
- (C) सोना
- (D) ताँबा
Show Answer
333. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है ?
- (A) सिल्वर ब्रोमाइड
- (B) मरक्यूरिक क्लोराइड
- (C) कैल्सियम कार्बोनेट
- (D) सोडियम सल्फेट
Show Answer
334. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडियम आयोडाइड
- (B) इथाइल ब्रोमाइड
- (C) सिल्वर ब्रोमाइड
- (D) सिल्वर आयोडाइड
Show Answer
335. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
- (A) ताँबा
- (B) चाँदी
- (C) सीसा
- (D) सोना
Show Answer
336. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सदैव मुक्त आस्था में पायी जाती है ?
- (A) नियॉन
- (B) सोना
- (C) यूरेनियम
- (D) पारा
Show Answer
337. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है ?
- (A) सोना
- (B) सीसा
- (C) चाँदी
- (D) ऐलुमिनियम
Show Answer
338. निम्नलिखित में से कौन कार्बनिक यौगिक है ?
- (A) जल
- (B) क्लोरोफॉर्म
- (C) अमोनियम क्लोराइड
- (D) सोडियम क्लोराइड
Show Answer
339. ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं ?
- (A) हिमीकरण
- (B) पिघलना
- (C) उध्र्वपातन
- (D) वाष्पीकरण
Show Answer
340. निम्नलिखित में कौन समावयवता प्रदर्शित करता है ?
- (A) इथेन
- (B) ब्यूटेन
- (C) प्रोपेन
- (D) मिथेन
Show Answer
341. द्रव सोना के नाम से जाना जाता है ?
- (A) प्लेटिनम
- (B) पेट्रोलियम
- (C) एक्वारेजिया
- (D) पायरीन
Show Answer
342. नार्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन हैं ?
- (A) चेन आइसोमर
- (B) पोजीशन आइसोमर
- (C) ऑप्टिकल आइसोमर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
343. पेट्रोल जिसे मोटरगाड़ी के ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, किसका मिश्रण है ?
- (A) कार्बोहाइड्रेट्स का
- (B) हाइड्रोकार्बन व ऐल्कोहॉल
- (C) हाइड्रोकार्बन का
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
344. कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
- (A) इथाइल ऐल्कोहॉल
- (B) श्वेत पेट्रोल
- (C) लेड टेट्राइथाइल
- (D) ब्यूटेन
Show Answer
345. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है ?
- (A) पैराफिन मोम
- (B) मधुमक्खी का मोम
- (C) जोजोबा मोम
- (D) कार्नोब मोम
Show Answer
346. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ?
- (A) पादप गोन्द
- (B) पेट्रोलियम
- (C) अर्ण मोम
- (D) कोलतार
Show Answer
347. पेट्रोल का मुख्य संघटन क्या है ?
- (A) पेन्टेन
- (B) हेक्सेन
- (C) मिथेन
- (D) ऑक्टेन
Show Answer
348. मिथेन अणु की आकृति होती है ?
- (A) कोणीय
- (B) समचतुष्फलकीय
- (C) रैखिक
- (D) समतलीय
Show Answer
349. मिथेन अणु की आकृति होती है ?
- (A) कोणीय
- (B) समचतुष्फलकीय
- (C) रैखिक
- (D) समतलीय
Show Answer
350. सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है ?
- (A) अमोनिया
- (B) नाइट्रोजन
- (C) मिथेन
- (D) हाइड्रोजन