251. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है ?
- (A) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
- (B) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
- (C) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
- (D) नियत प्रत्ययी प्रणाली
Show Answer
252. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) गुजरात
- (C) बिहार
- (D) महाराष्ट्र
Show Answer
253. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘एनर्जी स्टैटिस्टिक्स’ नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकलता है ?
- (A) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड
- (B) विद्युत अनुसंधान संस्थान
- (C) योजना आयोग केन्द्रीय
- (D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
Show Answer
254. अगस्त 2006 ई. में भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की । इस नीति का लक्ष्य किस वर्ष तक सभी घरों में बिजली पहुंचाना है ?
- (A) 2008
- (B) 2009
- (C) 2010
- (D) 2012
Show Answer
255. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई ?
- (A) 24 जुलाई 1991को
- (B) 2 दिसम्बर 1991 को
- (C) 15 अगस्त 1991 को
- (D) 23 अगस्त 1991 को
Show Answer
256. निम्नलिखित में कौन मुद्रा आपूर्ति नियंत्रण में सहायक नहीं है ?
- (A) मुक्त बाजार नीति
- (B) बैंक दर नीति
- (C) मुद्रा आरक्षित अनुपात
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
257. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?
- (A) योजना आयोग द्वारा
- (B) भारतीय रिर्जव बैंक
- (C) उद्योग मंत्रालय द्वारा
- (D) वित्त मंत्रालय द्वारा
Show Answer
258. व्यापारी बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) वित्त मंत्रालय
- (C) भारत सरकार
- (D) भारतीय रिर्जव बैंक
Show Answer
259. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 9
Show Answer
260. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
- (C) पंजाब नेशनल बैंक
- (D) यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक
Show Answer
261. निजी क्षेत्र के काशीनाथ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
- (C) पंजाब नेशनल बैंक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
262. ” With You All The Way ” किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?
- (A) भारतीय रिर्जव बैंक
- (B) भारतीय स्टेट बैंक
- (C) बैंक ऑफ इण्डिया
- (D) बैंक ऑफ बड़ौदा
Show Answer
263. कैनाफिना किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है ?
- (A) भारतीय रिर्जव बैंक
- (B) केनरा बैंक
- (C) बैंक ऑफ इण्डिया
- (D) भारतीय स्टेट बैंक
Show Answer
264. किस देश में भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत है ?
- (A) सं. रा. अ.
- (B) भूटान
- (C) नेपाल
- (D) यू. के.
Show Answer
265. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?
- (A) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक
- (B) चाइना ट्रस्ट बैंक
- (C) सिटी बैंक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
266. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है ?
- (A) मुम्बई
- (B) विशाखापत्तनम
- (C) चेन्नई
- (D) कोच्चि
Show Answer
267. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थपना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी ?
- (A) शिवरामन समिति
- (B) नरसिंहम समिति
- (C) फरवानी समिति
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
268. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक ?
- (A) बोर्ड
- (B) बैंक
- (C) विभाग
- (D) खण्ड
Show Answer
269. राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रण उपक्रम है ?
- (A) भारतीय रिजर्व बैंक
- (B) भारतीय जीवन बीमा निगम
- (C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
- (D) नाबार्ड
Show Answer
270. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) लखनऊ
- (B) मुम्बई
- (C) नई दिल्ली
- (D) बंगलोर
Show Answer
271. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है ?
- (A) 175
- (B) 196
- (C) 216
- (D) 324
Show Answer
272. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है ?
- (A) बिहार और राजस्थान
- (B) मणिपुर और नागालैण्ड
- (C) सिक्किम और असम
- (D) सिक्किम और गोआ
Show Answer
273. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?
- (A) दो
- (B) तीन
- (C) चार
- (D) पाँच
Show Answer
274. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?
- (A) नरसिंहम समिति
- (B) खुसरो समिति
- (C) फेरवानी समिति
- (D) रंगराजन समिति
Show Answer
275. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) भातीय रिजर्व बैंक
- (C) नाबार्ड
- (D) औद्योगिक वित्त निगम
Show Answer
276. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?
- (A) 26 %
- (B) 33 %
- (C) 49 %
- (D) 55 %
Show Answer
277. I.B.A से तात्पर्य है ?
- (A) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
- (B) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेन्सी
- (C) इण्डियन ब्यूरोक्रेटस एसोसिएशन
- (D) इण्डियन बैंक्स एसोसिएशन
Show Answer
278. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है ?
- (A) 50 करोड़ रु.
- (B) 200 करोड़ रु.
- (C) 250 करोड़ रु.
- (D) 300 करोड़ रु.
Show Answer
279. जीवन बीमा निगम की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है ?
- (A) जीवन किशोर
- (B) जीवन सुरक्षा
- (C) जीवन छाया
- (D) जीवन सुकन्या
Show Answer
280. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) चेन्नई
- (C) हैदराबाद
- (D) अहमदाबाद
Show Answer
281. आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?
- (A) कर सुधार
- (B) बीमार उद्योग
- (C) बैंकिंग क्षेत्र
- (D) बीमा क्षेत्र
Show Answer
282. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थपना कब की गई थी ?
- (A) 1988 में
- (B) 1992 में
- (C) 1993 में
- (D) 1995 में
Show Answer
283. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?
- (A) 1999 ई. में
- (B) 1995 ई. में
- (C) 1992 ई. में
- (D) 1990 ई. में
Show Answer
284. मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है ?
- (A) घुड़सवारी
- (B) सार्वजनिक व्यापार
- (C) करारोपण
- (D) शेयर बाजार
Show Answer
285. शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?
- (A) M.R.T.P
- (B) F.E.R.A
- (C) S.E.B.I
- (D) B.I.F.R
Show Answer
286. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है ?
- (A) 25
- (B) 24
- (C) 10
- (D) 11
Show Answer
287. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है ?
- (A) हांगसांग
- (B) निक्की
- (C) डो-जोन्स
- (D) सिमेक्स
Show Answer
288. मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?
- (A) निर्यात व्यापर का प्रसार
- (B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार
- (C) आयात व्यापर का संकुचन
- (D) ये सभी
Show Answer
289. भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?
- (A) स्वर्ण का
- (B) सरकारी बॉन्डों का
- (C) विदेशी मुद्रा का
- (D) वाणिज्यिक बिलों का
Show Answer
290. सस्ती मुद्रा का अर्थ है ?
- (A) बचत का निम्न स्तर
- (B) आय का निम्न स्तर
- (C) ब्याज की कम दर
- (D) निम्न जीवन स्तर
Show Answer
291. यदि धन को बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?
- (A) मुद्रास्फीति
- (B) गतिरोध
- (C) अवस्फीति
- (D) मन्दी
Show Answer
292. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?
- (A) ब्याज की बाजार दर
- (B) नकदी आरक्षण अनुपात
- (C) कनिवेश के लिए चुनिदां उद्योग
- (D) ऋण देने वाले बैंक
Show Answer
293. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं ?
- (A) दुर्लभ मुद्रा
- (B) गरम मुद्रा
- (C) स्वर्ण मुद्रा
- (D) सुलभ मुद्रा
Show Answer
294. भारत में मुद्रा जारी करने का एक मात्र अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) भारतीय रिजर्व बैंक
- (C) भारत सरकार
- (D) योजना आयोग
Show Answer
295. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ ?
- (A) विदेशी संस्थागत निवेश
- (B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
- (C) भारतीय स्टेट बैंक
- (D) भारतीय रिजर्व बैंक
Show Answer
296. सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है ?
- (A) विदेशी संस्थागत निवेश
- (B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
- (C) क्योटो प्रोटोकॉल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
297. भारत में रुपया का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था ?
- (A) 1966
- (B) 1949
- (C) 1972
- (D) 1978
Show Answer
298. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा ?
- (A) कोई प्रभाव नहीं
- (B) कमी
- (C) वृद्धि
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
299. भारतीय जीवन वीमा निगम की स्थापना कब हुई ?
- (A) 1956 में
- (B) 1944 में
- (C) 1950 में
- (D) 1947 में
Show Answer
300. भारत सरकार द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?
- (A) 1991 ई. में
- (B) 1992 ई. में
- (C) 1993 ई. में
- (D) 1994 ई. में
Show Answer