301. भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) महाराष्ट्र
- (C) राजस्थान
- (D) झारखण्ड
Show Answer
302. कोलार स्वर्ण खादान किस राज्य में है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) महाराष्ट्र
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) आ. प्र.
Show Answer
303. भारत में विद्युत की प्रति व्यक्ति वर्षित खपत है ?
- (A) 188 यूनिट
- (B) 215 यूनिट
- (C) 376 यूनिट
- (D) 469 यूनिट
Show Answer
304. भारत में किस प्रकार के विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
- (A) परमाणु-विद्युत्
- (B) पवन -विद्युत्
- (C) जल-विद्युत्
- (D) ताप-विद्युत्
Show Answer
305. संवैधानिक स्थिति के अनुसार खनिजों पर किसका अधिकार है ?
- (A) राज्य सरकार का
- (B) उपर्युक्त दोनों का
- (C) केन्द्र सरकार का
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
306. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) शिरपुर
- (C) हैदराबाद
- (D) कोलकाता
Show Answer
307. भारत में हीरे की खानें हैं ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) झारखण्ड
- (C) म. प्र.
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
308. भारत किसका आयात नहीं करता है ?
- (A) लौह-अयस्क
- (B) सोना
- (C) मशीनरी
- (D) पेट्रोलियम
Show Answer
309. इन्द्रावती जलविद्युत परियोजना किस राज्य की प्रमुख बहुउद्देश्यीय परियोजना है ?
- (A) गुजरात
- (B) तमिलनाडु
- (C) उड़ीसा
- (D) महाराष्ट्र
Show Answer
310. पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?
- (A) डेनमार्क
- (B) जर्मनी
- (C) सं. रा. अ.
- (D) स्पेन
Show Answer
311. भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है ?
- (A) एक-चौथाई
- (B) दो-तिहाई
- (C) आधा
- (D) एक-तिहाई
Show Answer
312. विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है ?
- (A) भारत
- (B) रूस
- (C) चीन
- (D) सं. रा. अ.
Show Answer
313. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?
- (A) 1969 ई.
- (B) 1971 ई.
- (C) 1975 ई.
- (D) 1982
Show Answer
314. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है ?
- (A) पूँजी की अभाव विपणन
- (B) कच्चे माल का अभाव
- (C) जानकारी का अभाव
- (D) ये सभी
Show Answer
315. किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है ?
- (A) प्रतिरक्षा उद्योग
- (B) सिगरेट निर्माण उद्योग
- (C) मशीन टुल्स उद्योग
- (D) खान एवं धातुकर्म उद्योग
Show Answer
316. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
- (A) प्रतिरक्षा उद्योग
- (B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
- (C) लघु वाहन उद्योग
- (D) मशीनरी उद्योग
Show Answer
317. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?
- (A) 5
- (B) 11
- (C) 8
- (D) 18
Show Answer
318. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
- (A) 1948 औद्योगिक नीति में
- (B) 1956 औद्योगिक नीति में
- (C) 1977 औद्योगिक नीति में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
319. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
- (A) 1 अप्रैल 1942 को
- (B) 8 अप्रैल 1951 को
- (C) 6 अप्रैल 1948 को
- (D) 1 अप्रैल 1955 को
Show Answer
320. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
- (A) 1954 ई.
- (B) 1964 ई.
- (C) 1974 ई.
- (D) 1984 ई.
Show Answer
321. सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है ?
- (A) आ. प्र.
- (B) बिहार
- (C) राजस्थान
- (D) म. प्र.
Show Answer
322. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) वस्त्र उद्योग
- (B) वनस्पति उद्योग
- (C) हौजरी उद्योग
- (D) अखबारी उद्योग
Show Answer
323. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?
- (A) 1947
- (B) 1948
- (C) 1951
- (D) 1956
Show Answer
324. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ?
- (A) निजीकरण नीति को
- (B) उदारीकरण नीति को
- (C) वैश्वीकरण नीति को
- (D) ये सभी
Show Answer
325. भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?
- (A) अवस्थापन विकास से
- (B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
- (C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
326. गहन कृषि जिला कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था ?
- (A) 1960-61 ई. में
- (B) 1964-65 ई. में
- (C) 1966-67 ई. में
- (D) 1970-71 ई. में
Show Answer
327. देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ‘सघन पशु विकास कार्यक्रम’ (ICDP) कब चलाया गया ?
- (A) 1964-65 ई. में
- (B) 1965-66 ई. में
- (C) 1966-67 ई. में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
328. भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है ?
- (A) 204 ग्राम
- (B) 210 ग्राम
- (C) 217 ग्राम
- (D) 252 ग्राम
Show Answer
329. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?
- (A) नाइट्रोजनी
- (B) तीनों की बराबर
- (C) पोटैशिक
- (D) फॉस्फेटिक
Show Answer
330. आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
- (A) पहला
- (B) तीसरा
- (C) पाँचवाँ
- (D) आठवाँ
Show Answer
331. भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) राजस्थान
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) बिहार
Show Answer
332. किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?
- (A) जनवरी, 2001
- (B) जनवरी, 2002
- (C) जनवरी, 2003
- (D) जनवरी. 2004
Show Answer
333. राष्ट्रीय किसान उद्योग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) नई दिल्ली में
- (B) सूरत में
- (C) लखनऊ में
- (D) देहरादून में
Show Answer
334. नई राष्ट्रीय कृषि नीति का वर्णन किस रूप में किया गया है ?
- (A) सुनहरी क्रान्ति
- (B) खाद्यान्न क्रान्ति
- (C) रजत क्रान्ति
- (D) इन्द्रधनुषी क्रान्ति
Show Answer
335. भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है ?
- (A) पंजाब
- (B) उत्तर प्रदेश
- (C) महाराष्ट्र
- (D) हरियाणा
Show Answer
336. भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है ?
- (A) 16
- (B) 18
- (C) 20
- (D) 31
Show Answer
337. न्यूतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?
- (A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
- (B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
- (C) राज्य सरकार
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
338. हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?
- (A) चावल
- (B) गन्ना
- (C) दालें
- (D) गेहूँ
Show Answer
339. द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ?
- (A) गेहूँ के उत्पादन से
- (B) चावल के उत्पादन से
- (C) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
- (D) अधिक उपज देने वाले बीजों से
Show Answer
340. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है ?
- (A) भारतीय रेलवे
- (B) भारतीय दूरसंचार तंत्र
- (C) भारतीय विद्युत् क्षेत्र
- (D) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
Show Answer
341. भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
- (A) 1 मार्च
- (B) 1 जनवरी
- (C) 1 दिसम्बर
- (D) 1 अप्रैल
Show Answer
342. प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ?
- (A) परफार्मेन्स बजट
- (B) फ्रेश बजटिंग
- (C) जीरो बेस्ड बजट
- (D) डेफिसिट बजट
Show Answer
343. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीकी को अपनाया गया ?
- (A) आ. प्र.
- (B) केरल
- (C) तमिलनाडु
- (D) कर्नाटक
Show Answer
344. भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
- (A) आय कर का
- (B) सम्पत्ति कर का
- (C) केन्द्रीय आबकारी कर का
- (D) प्रशुल्क कर का
Show Answer
345. संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?
- (A) आय कर से
- (B) कॉर्पोरेट कर से
- (C) एक्साइज ड्यूटी से
- (D) कस्टम ड्यूटी से
Show Answer
346. मॉडवेट का सम्बन्ध है ?
- (A) व्यापार कर से
- (B) केन्द्रीय आबकारी कर से
- (C) सम्पत्ति कर से
- (D) आय कर से
Show Answer
347. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?
- (A) सार्वजनिक ऋण
- (B) राजस्व घाटा
- (C) मूल्य ह्रास
- (D) प्राथमिक घाटा
Show Answer
348. भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?
- (A) आय कर से
- (B) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
- (C) आयात शूल्क से
- (D) निगम कर से
Show Answer
349. केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?
- (A) प्रतिरक्षा व्यय
- (B) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन
- (C) परिदान का भुगतान
- (D) ब्याज भुगतान
Show Answer
350. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है ?
- (A) रक्षा व्यय
- (B) बड़े उत्पादन
- (C) पूँजी व्यय
- (D) ब्याज की अदायगी
Show Answer