501. कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है ?
- (A) हैदरशाह
- (B) जैनुल आबिदीन
- (C) सिकंदर बुतशिकन
- (D) शम्सुद्दीन शाह
Show Answer
502. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) कावेरी
- (B) तुंगभद्रा
- (C) वाणगंगा
- (D) कृष्णा
Show Answer
503. विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?
- (A) बीजापुर में
- (B) बड़ौदा में
- (C) हम्पी में
- (D) गोलकुण्डा में
Show Answer
504. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?
- (A) हरिहर
- (B) कृष्णदेव राय
- (C) देवराय
- (D) बुक्का
Show Answer
505. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था ?
- (A) टीपू सुल्तान
- (B) ओली कुतुबशाह
- (C) हैदर अली
- (D) औरंगजेब
Show Answer
506. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
- (A) बीजापुर
- (B) चेन्नई
- (C) मैसूर
- (D) हैदराबाद
Show Answer
507. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) तमिलनाडु
- (C) आंध्र प्रदेश
- (D) राजस्थान
Show Answer
508. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
- (A) मदुरई
- (B) कोलकाता
- (C) चेन्नई
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
509. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया ?
- (A) बलबन
- (B) इल्तुतमिश
- (C) अलाउद्दीन खल्जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
510. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?
- (A) इल्तुतमिश बलबन
- (B) जलालुद्दीन बलबन
- (C) गयासुद्दीन बलबन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
511. निम्न में से किस राजवंश के अन्तगर्त विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?
- (A) इल्बरी
- (B) लोदी
- (C) तुगलक
- (D) खिल्जी
Show Answer
512. जवाबित थे ?
- (A) राज्य कानून
- (B) कृषि संबंधित कानून
- (C) हिन्दुओं से संबंधित मामले
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
513. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?
- (A) अमीर खुसरो
- (B) जियाउद्दीन बरनी
- (C) इब्नबतूता
- (D) फरिश्ता
Show Answer
514. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
- (A) इल्तुतमिश की
- (B) मालिक काफूर
- (C) नासिरुद्दीन की
- (D) बलबन की
Show Answer
515. किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
- (A) फिरोज तुगलक
- (B) बलबन
- (C) अलाउद्दीन खल्जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
516. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?
- (A) अलाउद्दीन खल्जी ने
- (B) जलालुद्दीन खल्जी ने
- (C) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
517. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ?
- (A) उचित समतावादी
- (B) जाति आधारित
- (C) वर्ण आधारित
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
518. सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?
- (A) सिंधु घाटी सभ्यता
- (B) हड़प्पा सभ्यता
- (C) सिंधु सभ्यता
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
519. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है ?
- (A) हड़प्पा में
- (B) कालीबंगा में
- (C) मोहनजोदड़ों में
- (D) लोथल में
Show Answer
520. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?
- (A) आद्य शिव
- (B) आद्य इन्द्र
- (C) आद्य विष्णु
- (D) आद्य ब्रह्मा
Show Answer
521. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?
- (A) नवपाषाण युग
- (B) पुरापाषाण युग
- (C) लौह युग
- (D) कांस्य युग
Show Answer
522. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?
- (A) नागभट्ट
- (B) भोज
- (C) वट्सराज
- (D) दन्तिदुर्ग
Show Answer
523. जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?
- (A) इलाहबाद
- (B) अमृतसर
- (C) सूरत
- (D) लखनऊ
Show Answer
524. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?
- (A) जौ
- (B) गेहूँ
- (C) चावल
- (D) दालें
Show Answer
525. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?
- (A) नीला हरा
- (B) नीला
- (C) पांडु
- (D) लाल
Show Answer
526. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था ?
- (A) सतलज
- (B) रावी
- (C) सिंधु
- (D) चेनाब
Show Answer
527. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
- (A) सांख्य दर्शन
- (B) उत्तर-मीमांसा
- (C) पूर्व-मीमांसा
- (D) न्याय दर्शन
Show Answer
528. उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे ?
- (A) पांचाल के
- (B) विदेह के
- (C) काशी के
- (D) केकय के
Show Answer
529. चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?
- (A) राजनीति
- (B) धर्म
- (C) अर्थशास्त्र
- (D) चिकित्सा
Show Answer
530. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है ?
- (A) यजुर्वेद
- (B) अथर्ववेद
- (C) सामवेद
- (D) ऋग्वेद
Show Answer
531. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है ?
- (A) सातवाँ मंडल
- (B) आठवाँ मंडल
- (C) नौवाँ मंडल
- (D) दसवाँ मंडल
Show Answer
532. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?
- (A) सिन्धु
- (B) शतुद्रि
- (C) सरस्वती
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
533. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
- (A) दिव्यावदान
- (B) अशोक के शिलालेख
- (C) इण्डिका
- (D) अर्थशास्त्र
Show Answer
534. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?
- (A) संस्कृत
- (B) हिन्दी
- (C) प्राकृत
- (D) पालि
Show Answer
535. निम्नलिखित में किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ?
- (A) अशोक
- (B) कुणाल
- (C) बिन्दुसार
- (D) चन्द्रगुप्त
Show Answer
536. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?
- (A) चार
- (B) पाँच
- (C) छः
- (D) सात
Show Answer
537. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था ?
- (A) अफगानिस्तान
- (B) कलिंग
- (C) श्रीलंका
- (D) बिहार
Show Answer
538. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
- (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (B) अशोक महान
- (C) कनिष्क
- (D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
Show Answer
539. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?
- (A) ईंटों का
- (B) मिट्टी का
- (C) पत्थर का
- (D) लकड़ी का
Show Answer
540. जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ठ रूप से वर्णन हुआ है वह है ?
- (A) शूद्रक
- (B) अश्वघोष
- (C) भास
- (D) विशाखदत्त
Show Answer
541. सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ?
- (A) मौर्यों के अधीन
- (B) चेरों के अधीन
- (C) चोलों के अधीन
- (D) नंदो के अधीन
Show Answer
542. निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था ?
- (A) वशिष्क
- (B) कनिष्क
- (C) विम कडफिसस
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
543. कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गांधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?
- (A) भारत-इस्लाम शैली
- (B) भारत-ग्रीक शैली
- (C) भारत-चीन शैली
- (D) भारत-ईरान शैली
Show Answer
544. किस स्थान से अशोक के स्तंभ के लिए पत्थर लिया जाता था ?
- (A) चुनार
- (B) राजगृह
- (C) इलाहाबाद
- (D) कौशाम्बी
Show Answer
545. सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगों का व्यापार प्रारंभ हुआ ?
- (A) कुषाणों का
- (B) तमिलों एवं चेरों का
- (C) वाकाटकों का
- (D) शकों का
Show Answer
546. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के बौद्ध होने के लिए उत्तरदायी है?
- (A) वसुमित्र
- (B) अश्वघोष
- (C) नागार्जुन
- (D) बाणभट्ट
Show Answer
547. किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तेन संगमों का अयोजन किया गया ?
- (A) चेर
- (B) चोल
- (C) पांडय
- (D) पल्लव
Show Answer
548. गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम ‘महाधिराज’ की उपाधि धारण की ?
- (A) श्रीगुप्त ने
- (B) चन्द्रगुप्त १ ने
- (C) घटोत्कचगुप्त ने
- (D) समुद्रगुप्त ने
Show Answer
549. कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
- (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (B) समुद्रगुप्त
- (C) चन्द्रगुप्त २ ‘विक्रमादित्य’
- (D) हर्ष
Show Answer
550. उत्तर – गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ , वह था-
- (A) कांची
- (B) तक्षशिला
- (C) नालंदा
- (D) वल्लभी
Show Answer