151. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?
- (A) सिलिकॉन
- (B) जिरकॉन
- (C) कार्बन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
152. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?
- (A) रेक्टीफायर
- (B) ट्रान्सफार्मर
- (C) ट्रान्समीटर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
153. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
- (A) तांबे के
- (B) इस्पात के
- (C) नर्म लोहे के
- (D) ये सभी
Show Answer
154. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- (A) वेबर
- (B) डोमेन
- (C) गौस
- (D) हेनरी
Show Answer
155. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
- (A) उष्मीय ऊर्जा
- (B) रासायनिक ऊर्जा
- (C) वैद्युत् ऊर्जा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
156. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?
- (A) स्विच
- (B) रेक्टिफायर
- (C) रेगुलेटर
- (D) अन्य
Show Answer
157. फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
- (A) गैसों का दाब
- (B) गैसों की अभिक्रिया
- (C) तापमान एवं दाब
- (D) इलेक्ट्रोलाइसिस
Show Answer
158. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?
- (A) कोबाल्ट
- (B) क्रोमियम
- (C) तांबा
- (D) निकिल
Show Answer
159. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
- (A) चुम्बकीय आघूर्ण
- (B) चुम्बकीय नति
- (C) चुम्बकीय दिकपात्
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
160. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) लौह
Show Answer
161. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है ?
- (A) लोहा
- (B) निकिल
- (C) पीतल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
162. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?
- (A) न्यूटन
- (B) नील्स बोर
- (C) आइन्स्टीन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
163. रडार का आविष्कारक कौन था ?
- (A) फ्लेमिंग
- (B) रॉबर्ट वाटसन
- (C) ऑस्टिन
- (D) न्यूटन
Show Answer
164. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- (A) चैडविक
- (B) एण्डरसन
- (C) न्यूटन
- (D) गैलीलियो
Show Answer
165. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?
- (A) उत्तर
- (B) आकाश
- (C) पूर्व
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
166. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
- (A) निकिल
- (B) एलुमिनियम
- (C) बिस्मथ
- (D) ये सभी
Show Answer
167. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?
- (A) ओम का नियम
- (B) लेन्ज का नियम
- (C) फैराडे के नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
168. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ताँबा
- (B) कोबाल्ट
- (C) लोहा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
169. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
- (A) चांदी
- (B) ग्रेफाइट
- (C) जर्मेनियम
- (D) ये सभी
Show Answer
170. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
- (A) शीतलक
- (B) नियंत्रक
- (C) मंदक
- (D) परिरक्षक
Show Answer
171. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
- (A) सूक्ष्म तरंगे
- (B) रेडियो तरंगे
- (C) एक्स किरणें
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
172. ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
- (A) सिलिकॉन
- (B) रजत
- (C) एलुमिनियम
- (D) ताँबा
Show Answer
173. सिलिकॉन क्या है ?
- (A) इन्सुलेटर
- (B) कंडक्टर
- (C) सेमीकंडक्टर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
174. X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
- (A) त्वचा
- (B) अस्थि
- (C) मांस
- (D) लकड़ी
Show Answer
175. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) स्टीफन हाकिंग
- (B) गैलीलियो
- (C) ग्राहम बेल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
176. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
- (A) जे. एल. वेयर्ड
- (B) जॉन्सन
- (C) गैलीलियो
- (D) स्टीफन
Show Answer
177. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) जॉन्सन
- (B) रदरफोर्ड
- (C) गैलीलियो
- (D) न्यूटन
Show Answer
178. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) न्यूटन
- (B) नील्स बोर
- (C) रदरफोर्ड
- (D) जे एल वेयर्ड
Show Answer
179. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ?
- (A) 0.25
- (B) 0.41
- (C) 0.24
- (D) 0.76
Show Answer
180. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोनार
- (B) आल्टीमीटर
- (C) रडार
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
181. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?
- (A) आल्टरनेटर
- (B) कन्डेन्सर
- (C) ट्रान्सफ़ॉर्मर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
182. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) परमाणु
- (B) आयन
- (C) प्रोटॉन
- (D) ये सभी
Show Answer
183. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?
- (A) बल एवं दाब
- (B) भार एवं बल
- (C) आवेग एवं संवेग
- (D) कार्य एवं ऊर्जा
Show Answer
184. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
- (A) पहले जितना होगा
- (B) थोड़ा नीचे आएगा
- (C) थोड़ा ऊपर आएगा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
185. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
- (A) बढ़ेगा
- (B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
- (C) घटेगा
- (D) उतना ही रहेगा
Show Answer
186. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?
- (A) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
- (B) पानी गर्म करने पर फैलता है
- (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
- (D) पानी जमने पर फैलता है
Show Answer
187. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
- (A) तेज चल सके
- (B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
- (C) शक्ति संरक्षण हेतु
- (D) फिसलने की संभावना कम हो जाए
Show Answer
188. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ?
- (A) बढ़ता है
- (B) वही बना रहता है
- (C) घटता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
189. बल गुणनफल है ?
- (A) द्रव्यमान और वेग का
- (B) भार और त्वरण का
- (C) द्रव्यमान और त्वरण का
- (D) भार और वेग का
Show Answer
190. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?
- (A) समान वेग होता है
- (B) समान बल होता है
- (C) समान गति होती है
- (D) समान त्वरण होता है
Show Answer
191. एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
- (A) कम हो जाएगा
- (B) अपरिवर्तित रहेगा
- (C) अधिक हो जाएगा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
192. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
- (A) संवेग दुगना हो जाता है
- (B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
193. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?
- (A) वेग
- (B) लम्बाई
- (C) समय
- (D) द्रव्यमान
Show Answer
194. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
- (A) संवेग संरक्षण का नियम
- (B) गतिशीलता का नियम
- (C) जड़त्व का नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
195. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
- (A) उनकी दिशा अलग होगी
- (B) उनका परिणाम शून्य होगा
- (C) उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
196. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
- (A) घट जाता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) अपरिवर्तित रहता है
- (D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
Show Answer
197. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
- (A) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
- (B) थोड़ी डूब जाती है
- (C) अपरिवर्तित रहती है
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
198. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
- (A) चली हुई गोली
- (B) खिंचा हुआ धनुष
- (C) चलता हथौड़ा
- (D) बहता हुआ पानी
Show Answer
199. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?
- (A) दुगुनी हो जाती है
- (B) तीन गुनी बढ़ जाती है
- (C) समान रहती है
- (D) चौगुनी हो जाती है
Show Answer
200. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?
- (A) गुरुत्वाकर्षण बल
- (B) घर्षण बल
- (C) केन्द्रापसारी बल
- (D) ऊष्मा
Show Answer