201. कोई साईकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह ?
- (A) बाहर की ओर झुकता है
- (B) अंदर की ओर झुकता है
- (C) आगे की ओर झुकता है
- (D) बिल्कुल नहीं झुकता है
Show Answer
202. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकर परिवर्तित हो जाता है, ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
- (A) गतिज ऊर्जा
- (B) विखण्डन ऊर्जा
- (C) संचित ऊर्जा
- (D) स्थितिज ऊर्जा
Show Answer
203. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
- (B) परासरण का नियम
- (C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
204. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
- (A) आयतन के बराबर
- (B) पृष्ठ भाग के बराबर
- (C) घनत्व के बराबर
- (D) भार के बराबर
Show Answer
205. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
- (A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
- (B) ठोस के भार पर
- (C) ठोस के द्रव्यमान पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
206. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
- (A) तेल बहुत हल्का है
- (B) कैपिलरी क्रिया के कारण
- (C) सतह तनाव घटने के कारण
- (D) तेल वाष्पशील है
Show Answer
207. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
- (A) पृष्ठ तनाव
- (B) आसंजन
- (C) ससंजन
- (D) केशिकत्व
Show Answer
208. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
- (A) घर्षण
- (B) पृष्ठ तनाव
- (C) प्रत्यास्थता
- (D) श्यानता
Show Answer
209. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
- (A) श्यानता
- (B) अल्प भार
- (C) पृष्ठ तनाव
- (D) वायुमण्डलीय दाब
Show Answer
210. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
- (A) घटता है
- (B) चार गुना हो जाता है
- (C) एक चौथाई हो जाता है
- (D) दुगुना होता है
Show Answer
211. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
- (A) उपकेन्द्रण
- (B) विसरण
- (C) अपकेन्द्रण
- (D) अपोहन
Show Answer
212. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
- (A) त्वरण के साथ ऊपर
- (B) समान गति से नीचे
- (C) समान गति के साथ ऊपर
- (D) त्वरण के साथ नीचे
Show Answer
213. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
- (A) पास्कल का सिद्धान्त
- (B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
- (C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
214. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?
- (A) बढ़ेगा कम होगा
- (B) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
- (C) उतना ही रहेगा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
215. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?
- (A) अधिक लम्बा
- (B) वही रहेगा
- (C) गोलाकार
- (D) अधिक छोटा
Show Answer
216. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?
- (A) बल
- (B) ऊर्जा
- (C) कार्य
- (D) गतिज ऊर्जा
Show Answer
217. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
- (A) की चाल बढ़ जाएगी
- (B) का भार घट जाएगा
- (C) का भार बढ़ जाएगा
- (D) की ऊर्जा कम हो जाएगा
Show Answer
218. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?
- (A) कैलोरी
- (B) डिग्री सेल्सियस
- (C) जूल
- (D) किलो कैलोरी
Show Answer
219. इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
- (A) घट जाता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) न घटता है न बढ़ता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
220. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
- (A) समुद्र तट पर
- (B) शिमला में
- (C) माउण्ट एवरेस्ट पर
- (D) समुद्र की गहराई पर
Show Answer
221. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
- (A) हिमांक
- (B) त्रिक बिन्दु
- (C) क्रांतिक ताप
- (D) क्वथनांक
Show Answer
222. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
- (A) बढ़ेगा
- (B) अपरिवर्तित रहेगा
- (C) तेजी से बढ़ेगा
- (D) घटेगा
Show Answer
223. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
- (A) पनडुब्बी नोदन में
- (B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
- (C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
- (D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
Show Answer
224. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
- (A) कार्बन डाईऑक्सायड
- (B) जलवाष्प
- (C) हीलियम
- (D) धूलकण
Show Answer
225. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
- (A) विवर्तन के कारण
- (B) प्रकीर्णन के कारण
- (C) परावर्तन के कारण
- (D) अपवर्तन के कारण
Show Answer
226. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
- (A) 7
- (B) 10
- (C) 12
- (D) 5
Show Answer
227. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
- (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- (B) अपवर्तन
- (C) परावर्तन
- (D) विसरण
Show Answer
228. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
- (A) जल से कांच में
- (B) वायु से जल में
- (C) हीरे से कांच में
- (D) वायु से कांच में
Show Answer
229. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
- (A) प्रकीर्णन
- (B) उत्प्लावन
- (C) अपवर्तन
- (D) परावर्तन
Show Answer
230. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- (A) प्रतिपदा
- (B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
- (C) पूर्णिमा को
- (D) किसी भी दिन
Show Answer
231. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
- (A) गैलीलियो
- (B) माइकेल्सन
- (C) रोमर
- (D) न्यूटन
Show Answer
232. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
- (A) तरंग के समान
- (B) तरंग एवं कण के समान नहीं
- (C) तरंग एवं कण दोनों के समान
- (D) कण के समान
Show Answer
233. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
- (A) हीरे में
- (B) कांच में
- (C) पानी में
- (D) निर्वात में
Show Answer
234. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
- (A) बढ़ती है
- (B) सहसा गिर जाती है
- (C) वैसी ही रहती है
- (D) घटती है
Show Answer
235. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
- (A) वर्णमण्डल
- (B) किरीट
- (C) प्रभामण्डल
- (D) कोई भाग नहीं
Show Answer
236. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
- (A) अनुदैर्ध्य तरंग
- (B) अनुप्रस्थ तरंग
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
237. डेसीबल होता है ?
- (A) एक संगीत नोट
- (B) एक ध्वनि स्तर का मापन
- (C) एक संगीत यंत्र
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
238. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
- (A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
- (B) नौसंचालकों द्वारा
- (C) इंजीनियरों द्वारा
- (D) डॉक्टर द्वारा
Show Answer
239. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
- (A) वही रहता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) घट जाता है
- (D) कोई संबंध नहीं है
Show Answer
240. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
- (A) रसोई गैस से
- (B) ठोस को पिघलाने से
- (C) सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
- (D) पानी के बहने से
Show Answer
241. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण
- (B) ताप संरक्षण
- (C) कार्य संरक्षण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
242. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?
- (A) अपवर्तन के कारण
- (B) प्रकीर्णन के कारण
- (C) परावर्तन के कारण
- (D) सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
Show Answer
243. निम्न में से कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?
- (A) लोहा
- (B) कोबाल्ट
- (C) निकिल
- (D) बिस्मथ
Show Answer
244. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?
- (A) वेबर
- (B) टेसला
- (C) गौस
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
245. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?
- (A) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
- (B) दिष्टकारी द्वारा
- (C) दोलक द्वारा
- (D) डाइनेमो द्वारा
Show Answer
246. गैस इंजन की खोज किसने की ?
- (A) डीजल
- (B) चार्ल्स
- (C) डैमलर
- (D) डेवी
Show Answer
247. परमाणु बम का विकास किसने किया ?
- (A) वर्नर वॉन ब्रॉन
- (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
- (C) सैमुएल कोहेन
- (D) एडवर्ड टेलर
Show Answer
248. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?
- (A) वर्नर वॉन ब्रॉन
- (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
- (C) एडवर्ड टेलर
- (D) सैमुएल कोहेन
Show Answer
249. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
- (A) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
- (B) एडवर्ड टेलर
- (C) सैमुएल कोहेन
- (D) वर्नर वॉन ब्रॉन
Show Answer
250. लेसर का अविष्कार किसने किया था ?
- (A) सर फ्रेंक ह्विटल
- (B) सेमूर क्रे
- (C) फ्रेड मोरिसन
- (D) टी. एच. मेमन
Show Answer