351. किसी चुम्बकीय क्षेत्र में जब कुण्डली को घुमाते है, तो कुण्डली में प्रेरित धारा पैदा होती है| इस सिद्धांत का उपयोग्ग किया जाता है?
- (A) वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए
- (B) वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए
- (C) वैद्युत मोटर बनाने के लिए
- (D) विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए
Show Answer
352. उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्रा चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है ?
- (A) रबर की शील्ड
- (B) लोहे की शील्ड
- (C) काँच की शील्ड
- (D) पीतल की शील्ड
Show Answer
353. यदि किसी चुम्बक तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है?
- (A) परिणामी ध्रुव
- (B) अतिरिक्त ध्रुव
- (C) दोषपूर्ण ध्रुव
- (D) इनमें से कोई नही
Show Answer
354. ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करता है, क्योंकि?
- (A) वे ऊष्मा को परावर्तित करते है
- (B) वे ऊष्मा के सुचालक होते है
- (C) वे ऊष्मा के कुचालक होते है
- (D) ऊनी कपडे के माध्यम से किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती है
Show Answer
355. उत्तर प्रदेश में ‘मुस्लिम शैली के मन्दिर’ कहां स्थित हैं?
- (A) वाराणसी में
- (B) प्रयागराज में
- (C) मथुरा में
- (D) कानपुर में
Show Answer
356. प्रदेश का ‘शाकम्भरी देवी का मन्दिर’ किस जिले में स्थित है?
- (A) सहारनपुर में
- (B) मेरठ जिले में
- (C) प्रयागराज में
- (D) आगरा में
Show Answer
357. बिल्वेश्वरनाथ का मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
- (A) अयोध्या
- (B) मेरठ
- (C) सहारनपुर
- (D) मुजफ्फरनगर
Show Answer
358. प्रसिद्ध ‘बाबा औघड़नाथ का मन्दिर’ प्रदेश के किस नगर में है?
- (A) अलीगढ
- (B) आगरा
- (C) मथुरा
- (D) मेरठ
Show Answer
359. मनसादेवी का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
- (A) मेरठ
- (B) बुलन्दशहर
- (C) अलीगढ
- (D) वाराणसी
Show Answer
360. निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है, जिसका प्रयोग लोहे पर कलई चढ़ाने के लिए किया जाता है?
- (A) सीसा
- (B) जस्ता
- (C) पारा
- (D) तांबा
Show Answer
361. किसी अर्द्धचालक को गर्म करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
- (A) घटता है
- (B) बढ़ता है
- (C) घटता-बढ़ता रहता है
- (D) अपरिवर्तित रहता है
Show Answer
362. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध?
- (A) घटता है
- (B) बढ़ता है
- (C) स्थिर रहता है
- (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
363. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में बदल जाती है?
- (A) डायनेमी
- (B) परमणु बम
- (C) बिजली का हीटर
- (D) बैटरी
Show Answer
364. यदि तांबे के तार को दो गुना बढ़ा दिया जाये, तो उसका प्रतिरोध हो जायेगा?
- (A) एक-चौथाई
- (B) चार गुना
- (C) आधा
- (D) दोगुना
Show Answer
365. वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
- (A) संधारित्र
- (B) प्रेरक
- (C) ट्रांजिस्टर
- (D) परिणामित्र
Show Answer
366. इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में D.C. को ‘ब्लॉक’ करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा परिपथ एलिमेंट प्रयोग किया जाता है?
- (A) धारिता
- (B) प्रतिरोध
- (C) डायोड
- (D) प्रेरकत्व
Show Answer
367. टेप-रिकॉर्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए?
- (A) चुम्बक
- (B) घड़ी
- (C) रेडियो
- (D) बिजली का स्विच बोर्ड
Show Answer
368. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है?
- (A) मीटर/एम्पियर
- (B) मीटर/वोल्ट
- (C) वोल्ट/धारा
- (D) एम्पियर/मीटर
Show Answer
369. एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है?
- (A) रासायनिक ऊर्जा में
- (B) स्थितिज ऊर्जा में
- (C) विद्युत् ऊर्जा में
- (D) ऊष्मा ऊर्जा में
Show Answer
370. ट्रांसजिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है?
- (A) ताम्र
- (B) एल्युमिनियम
- (C) रजत
- (D) सिलिकॉन
Show Answer
371. तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत् शक्ति प्रकट होती है?
- (A) अवरक्त किरणों के रूप में
- (B) विद्युत् ऊष्मा के रूप में
- (C) पराबैंगनी किरणों के रूप में
- (D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer
372. धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
- (A) प्रोटोन
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) छिद्र
- (D) आयन
Show Answer
373. बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
- (B) नाइट्रोजन
- (C) ऑक्सीजन
- (D) ऑर्गन
Show Answer
374. विद्युत् बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?
- (A) नाइकोम
- (B) तांबा
- (C) टंग्स्टन
- (D) सीसा
Show Answer
375. ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है?
- (A) मृदु इस्पात
- (B) स्टेनलेस स्टील
- (C) नर्म लोहा
- (D) कठोर स्टील
Show Answer
376. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंग्स्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि?
- (A) यह सस्ती है
- (B) यह सुचालक है
- (C) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है
- (D) यह आघातवर्धनीय है
Show Answer
377. वैद्युत आवेश का S.I. एकक है?
- (A) कूलॉम
- (B) एम्पियर
- (C) केल्विन
- (D) ई.एस.यू.
Show Answer
378. विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है| इसका क्या कारण है?
- (A) ऊर्जा की कम हानि होती है
- (B) वह द्रुतगामी है
- (C) वह सस्ता है
- (D) वह सुरक्षित है
Show Answer
379. ए.सी. परिपथों में ए.सी. मीटर मापते है?
- (A) rms मान
- (B) माध्य मान
- (C) माध्य वर्ग मान
- (D) शिखर मान
Show Answer
380. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
- (A) रेगुलेटर
- (B) रेक्टिफायर
- (C) स्विच
- (D) एम्लिफायर
Show Answer
381. सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर कार्य करती है?
- (A) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
- (B) प्रकाश की वोल्टीय प्रभाव
- (C) प्रकाश-संश्लेषण
- (D) प्रकाश चालकीय प्रभाव
Show Answer
382. हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है?
- (A) धारा में
- (B) प्रेरण में
- (C) धारिता में
- (D) प्रतिरोध में
Show Answer
383. प्रकाश विद्युत् सेल बदलता है?
- (A) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
- (B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
- (C) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
- (D) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
Show Answer
384. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है?
- (A) डाईनेमो द्वारा
- (B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
- (C) दिष्टकारी द्वारा
- (D) दोलक द्वारा
Show Answer
385. ‘वीडियो टेप’ का अविष्कार किसने किया था?
- (A) चालर्स गिन्सबर्ग ने
- (B) रिचर्ड जेम्स ने
- (C) जार्जेस द मेस्ट्रोल ने
- (D) पी.टी. फंर्सवर्थ ने
Show Answer
386. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है?
- (A) ऊर्जा
- (B) प्रतिरोध
- (C) ताप
- (D) धारा
Show Answer
387. बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
- (A) वोल्टता
- (B) धारा
- (C) प्रतिरोध
- (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
388. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?
- (A) कैडमियम
- (B) ग्रेफाइट
- (C) सीसा
- (D) जस्ता
Show Answer
389. सेमीकंडक्टर का एक उदाहरण है?
- (A) जर्मेनियम
- (B) जर्मन सिल्वर
- (C) आर्सेनिक
- (D) फॉस्फोरस
Show Answer
390. डायनेमो एक यंत्र है जो?
- (A) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
- (B) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
- (C) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
- (D) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
Show Answer
391. तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है?
- (A) कॉपर
- (B) लोहा
- (C) एल्युमिनियम
- (D) जिंक
Show Answer
392. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौनसी है जो सिग्नल को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अंतरित कर देती है?
- (A) ट्रांसजिस्टर
- (B) डायोड
- (C) प्रेरक
- (D) संधारित्र
Show Answer
393. धारावाहक तार कैसा होता है?
- (A) ऋणात्मक आवेशित
- (B) धनात्मक आवेशित
- (C) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
- (D) न्यूट्रल
Show Answer
394. निम्न में से कौनसा CRT का हिस्सा नहीं है?
- (A) छाया आच्छद
- (B) फ़ॉस्टर प्रपट्ट
- (C) गैस प्लाज्मा
- (D) इलेक्ट्रॉन गन
Show Answer
395. अतिचालक वह चालक है जिसका क्या शून्य होता है?
- (A) करेन्ट
- (B) विभव
- (C) प्रेरकत्व
- (D) प्रतिरोध
Show Answer
396. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोतम विद्युत्-चालक है?
- (A) लोहा
- (B) तांबा
- (C) चाँदी
- (D) एल्युमिनियम
Show Answer
397. ठोस अवस्था में विद्युत् धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौनसा है?
- (A) ग्रेफाइट
- (B) हीरा
- (C) सोडियम क्लोराइड
- (D) आयोडीन
Show Answer
398. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?
- (A) अर्द्धचालक
- (B) रोधी
- (C) अतिचालक
- (D) चालक
Show Answer
399. सिलिकॉन क्या है?
- (A) विद्युत् रोधक
- (B) अर्धचालक
- (C) चालक
- (D) कुचालक
Show Answer
400. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?
- (A) अपोहन
- (B) अम्ल आधारित अंतरक्रिया
- (C) उपापचयन
- (D) विद्युत्-अपघट्य
Show Answer