451. निम्नलिखित में से उत्प्लावन बल किस कारक पर निर्भर करता है ?
- (A) घनत्व
- (B) गुरुत्वाकर्षण
- (C) आयतन
- (D) बल
Show Answer
452. जल का ताप बढ़ाने पर इसकी श्यानता ?
- (A) कम होगी
- (B) बढ़ेगी
- (C) बढ़ेगी या घटेगी दोनों
- (D) अपरिवर्तनीय रहेगी
Show Answer
453. बर्फ पानी पर तैरती है क्योंकि ?
- (A) बर्फ का घनत्व उतना हो होता है, जितना की पानी का
- (B) बर्फ ठोस होती है तथा पानी तरल
- (C) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत कम होता है
- (D) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत अधिक होता है
Show Answer
454. किसी वस्तु का गुरुत्वीय त्वरण निर्भर करता है ?
- (A) आकर पर
- (B) द्रव्यमान पर
- (C) त्रिज्या पर
- (D) ये सभी
Show Answer
455. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है ?
- (A) ध्रुवों पर
- (B) विषुवत रेखा पर
- (C) पृथ्वी के केंद्र पर
- (D) भू-पृष्ठ पर
Show Answer
456. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है ?
- (A) सतह पर
- (B) धुर्वों पर
- (C) विषुवत रेखा पर
- (D) गुरुत्वाकर्षण केंद्र पर
Show Answer
457. गुरुत्वीय त्वरण का मान शून्य होगा ?
- (A) अक्षांशों पर
- (B) धुर्वों पर
- (C) पृथ्वी की सतह पर
- (D) पृथ्वी के केंद्र पर
Show Answer
458. पृथ्वी की बढ़ती गहराई के साथ गुरुत्वीय त्वरण का मान ?
- (A) घटता है
- (B) स्थिर रहता है
- (C) बढ़ता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
459. G का मान निर्भर करता है ?
- (A) समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर
- (B) पिण्डों के द्रव्यमानों पर
- (C) पिण्डों के मध्य की दूरी पर
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
460. किसी वस्तु का कार्य हो सकता है ?
- (A) धनात्मक
- (B) शून्य
- (C) ऋणात्मक
- (D) ये सभी
Show Answer
461. शक्ति या सामर्थ्य राशि है ?
- (A) अदिश
- (B) प्रदीश
- (C) सदिश
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
462. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं ?
- (A) ऊर्जा
- (B) त्वरण
- (C) विस्थापन
- (D) बल
Show Answer
463. निम्नलिखित में से किसका मात्रक न्यूटन है ?
- (A) बल
- (B) विस्थापन
- (C) दूरी
- (D) ऊर्जा
Show Answer
464. निम्नलिखित में से द्रव्यमान की इकाई नहीं है ?
- (A) पाउण्ड
- (B) डाइन
- (C) ग्राम
- (D) किग्रा
Show Answer
465. फैराड किसका मात्रक है ?
- (A) चालकत्व का
- (B) प्रतिरोध का
- (C) प्रेरकत्व का
- (D) धारिता का
Show Answer
466. पूरक मात्रक का उदाहरण है ?
- (A) बल
- (B) उष्मा
- (C) घनकोण
- (D) दाब
Show Answer
467. निम्नलिखित में से ताप की इकाई है ?
- (A) सेल्सियस
- (B) केल्विन
- (C) फॉरेनहाइट
- (D) ये सभी
Show Answer
468. प्रकाश वर्ष निम्न में से किस भौतिक राशि की इकाई है ?
- (A) लघुसमयान्तराल
- (B) द्रव्यमान
- (C) कार्य
- (D) दूरी
Show Answer
469. न्यूटन/किग्रा मात्रक है ?
- (A) वेग का
- (B) गुरुत्वीय विभव का
- (C) बल का
- (D) त्वरण का
Show Answer
470. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है ?
- (A) माइक्रॉन
- (B) फर्मीमीटर
- (C) ऐंग्स्ट्राम
- (D) नैनोमीटर
Show Answer
471. दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है ?
- (A) रेटिना से पीछे
- (B) रेटिना पर
- (C) रेटिना से आगे
- (D) कही नहीं
Show Answer
472. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्मे में प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) उत्तल लेंस
- (B) अवतल लेंस
- (C) अवतल दर्पण
- (D) उत्तल दर्पण
Show Answer
473. आइरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं ?
- (A) पुतली
- (B) रक्तक पटल
- (C) रेटिना
- (D) दृढपटल
Show Answer
474. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब ?
- (A) उल्टा होता है उल्टा ही दिखाई देता है
- (B) सीधा होता है परन्तु उल्टा वाला प्रतिबिम्ब देता है
- (C) उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है
- (D) सीधा होता है सीधा ही दिखाई देता है
Show Answer
475. नेत्र लेंस होता है ?
- (A) अभिसारी
- (B) अपसारी
- (C) उत्तल व अवतल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
476. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी है ?
- (A) 25 सेमी
- (B) 50 सेमी
- (C) 100 सेमी
- (D) अनन्त
Show Answer
477. मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है ?
- (A) रेटिना के आगे पीछे
- (B) रेटिना के आगे आगे
- (C) रेटिना पर
- (D) अनन्त पर
Show Answer
478. एक उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर है, इसकी फोकस दुरी होगी ?
- (A) 24 सेमी
- (B) 50 सेमी
- (C) 40 सेमी
- (D) 100 सेमी
Show Answer
479. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है ?
- (A) एक और अनन्त के बीच
- (B) शून्य
- (C) एक
- (D) अनन्त
Show Answer
480. विक्षेपण के अंतगर्त प्रिज्म से गुजरने पर किस रंग के प्रकाश का विचलन अधिकतम होता है ?
- (A) लाल रंग
- (B) हरा रंग
- (C) नीला रंग
- (D) बेंगनी रंग
Show Answer
481. लेंस की फोकस दूरी अधिकतम है ?
- (A) हरे रंग के लिए
- (B) लाल रंग के लिए
- (C) पीले रंग के लिए
- (D) बैंगनी रंग के लिए
Show Answer
482. उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) मानव नेत्र में उत्पन्न दृष्टि दोष को दूर करने में
- (B) दूरदर्शी में
- (C) सूक्ष्मदर्शी में
- (D) उपरोक्त सभी में
Show Answer
483. किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
- (A) समतल दर्पण
- (B) उत्तल दर्पण
- (C) अवतल दर्पण
- (D) इनमें सभी
Show Answer
484. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक पाए जाते हैं ?
- (A) यूरैनियम के
- (B) हाइड्रोजन के
- (C) पौलोनियम के
- (D) लेड के
Show Answer
485. आबर्त सारणी में ऊर्घ्वाघर पंक्तियाँ कहलाती हैं ?
- (A) वर्ग
- (B) आवर्त
- (C) कक्षा
- (D) कक्षक
Show Answer
486. MKS पद्धति से तात्पर्य है
- (A) माइक्रौ-केल्विन-सैकण्ड
- (B) मीटर-केल्विन-सेकण्ड
- (C) माइक्रो-किलोग्राम-सेकण्ड
- (D) मीटर-किलोग्राम-सेकण्ड
Show Answer
487. भौतिकी की वह शाखा जो वस्तु की गति का अध्ययन करती है, कहलाती है ?
- (A) यान्त्रिकी
- (B) इलेक्ट्रॉनिकी
- (C) ऊष्मागतिकी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
488. निम्नलिखित में से सही विकल्प है ?
- (A) कार्य = विस्थापन/बल
- (B) कार्य = बल × विस्थापन
- (C) कार्य = बल/विस्थापन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
489. गुरुत्वाकर्षण की परिभाषा किसने दी थीं ?
- (A) आर्किमिडीज़
- (B) न्यूटन
- (C) फैराडे
- (D) गैलिलियों
Show Answer
490. निम्नलिखित में से ऊष्मा का सुचालक है ?
- (A) पारद
- (B) ऐल्कोहॉल
- (C) पानी
- (D) ईथर
Show Answer