451. राज्यों के गवर्नर संविधान के अन्तगर्त किसके प्रति अपने आचरण के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
- (A) राज्य के मुख्यमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) राज्य विधानसभा
- (D) संघ के प्रधानमंत्री
Show Answer
452. निम्नलिखित में कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बना रहता है ?
- (A) निर्वाचन आयुक्त
- (B) लोकसभाध्यक्ष
- (C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
- (D) राज्यपाल
Show Answer
453. “राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है ।” यह किसका कथन है ?
- (A) सरोजिनी नायडू
- (B) जी. डी. तपासे
- (C) श्री प्रकाश
- (D) धर्मवीर
Show Answer
454. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ?
- (A) विधान परिषद के मंत्रियों द्वारा
- (B) विधानमण्डल
- (C) राष्ट्रपति
- (D) ये सभी
Show Answer
455. राज्यपाल द्वारा जारी किये गये अध्यादेशों पर कौन-सी कार्यवाही आवश्यक होती है ?
- (A) प्रधानमंत्री की स्वीकृति
- (B) लोकसभा की स्वीकृति
- (C) राज्य विधान मंडल की स्वीकृति
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
456. राज्यपाल द्वारा जारी किये गये अध्यादेश कितने समय में स्वतः समाप्त हो जाता है ?
- (A) 6 सप्ताह
- (B) 7 सप्ताह
- (C) 8 सप्ताह
- (D) 9 सप्ताह
Show Answer
457. राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
- (A) मुख्यमंत्री
- (B) कैबिनेट सचिव
- (C) राज्यपाल
- (D) विधान सभाध्यक्ष
Show Answer
458. राज्यों के मुख्यमंत्री ?
- (A) नियुक्त होते है
- (B) मनोनीत होते है
- (C) चयनित होते है
- (D) निर्वाचित होते है
Show Answer
459. राज्य के गवर्नर को कौन शपथ दिलाता है ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश
- (C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
- (D) राष्ट्रपति
Show Answer
460. राज्यपाल का पद गाड़ी के पाँचवें पहिए के समान बन कर रह गया था ?
- (A) नेहरू युग में
- (B) वी. पी. सिंह युग में
- (C) राजीव गाँधी युग में
- (D) इन्दिरा युग में
Show Answer
461. म. प्र. के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?
- (A) श्यामाचरण शुक्ल
- (B) रविशंकर शुक्ल
- (C) कैलाशनाथ काटजू
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
462. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?
- (A) दीपनारायण सिंह
- (B) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
- (C) जयरामदास दौलतराम
- (D) सतीश कुमार सिंह
Show Answer
463. उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
- (A) विजयालक्ष्मी पंडित
- (B) सरोजिनी नायडू
- (C) मायावती
- (D) सुचेता कृपलानी
Show Answer
464. निम्नलिखित में से किस मुख्य मंत्री का सबसे अधिक कार्यकाल रहा है ?
- (A) लालू प्रसाद
- (B) शीला दीक्षित
- (C) ज्योति बसु
- (D) रमन सिहं
Show Answer
465. किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं है ?
- (A) राज्यसभा
- (B) विधानपरिषद
- (C) ग्राम पंचायत
- (D) नगरपालिका
Show Answer
466. विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है ?
- (A) तमिलनाडु
- (B) उड़ीसा
- (C) आ. प्र.
- (D) प. बंगाल
Show Answer
467. राज्य के विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं ?
- (A) 1/6
- (B) 1/3
- (C) 1/12
- (D) 5/6
Show Answer
468. वह राज्य जहाँ विधान-परिषद नहीं है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) राजस्थान
- (C) कर्नाटक
- (D) उत्तर प्रदेश
Show Answer
469. संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है ?
- (A) विधान परिषद
- (B) लोक सभा
- (C) राज्य सभा
- (D) विधान सभा
Show Answer
470. निम्न में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) महाराष्ट्र
- (C) राजस्थान
- (D) बिहार
Show Answer
471. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में विधान परिषद नहीं है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) उत्तराखण्ड
- (C) बिहार
- (D) महाराष्ट्र
Show Answer
472. निम्नलिखित में से कहाँ विधान सभा अस्तित्व में नहीं है ?
- (A) गोआ
- (B) लक्षद्वीप
- (C) दिल्ली
- (D) पाण्डिचेरी
Show Answer
473. विधान सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है ?
- (A) राज्यपाल
- (B) विधान सभा उपाध्यक्ष
- (C) मुख्यमंत्री
- (D) राष्ट्रपति
Show Answer
474. अस्थायी विधान समाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) राज्यपाल
- (B) निर्वाचन आयोग
- (C) निवर्तमान विधान समध्यक्ष
- (D) मुख्यमंत्री
Show Answer
475. किस राज्यपाल की विधान सभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्यपाल कर सकते हैं ?
- (A) जम्मू-कश्मीर
- (B) नगालैंड
- (C) मणिपुर
- (D) सिक्किम
Show Answer
476. किसी राज्य की विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है ?
- (A) 30
- (B) 40
- (C) 60
- (D) 75
Show Answer
477. भारत सरकार का प्रमुख विधि अधिकारी कौन है ?
- (A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
- (B) भारत के महान्यायवादी
- (C) भारत के विधि मंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
478. मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राज्यपाल
- (C) गृह मंत्री
- (D) राष्ट्रपति
Show Answer
479. जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?
- (A) मुख्य सचिव
- (B) संभागयुक्त
- (C) प्रभारी सचिव
- (D) ये सभी
Show Answer
480. भारत सरकार के सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है ?
- (A) दिल्ली के उपराज्यपाल
- (B) भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव
- (C) भारत के रक्षा सचिव
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
481. राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी निम्नलिखित में से कौन होता है ?
- (A) अटार्नी जनरल
- (B) सॉलिसिटर जनरल
- (C) एडवोकेट जनरल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
482. भारत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) योजना आयोग
- (C) वित्त मंत्री
- (D) लोकसभाध्यक्ष
Show Answer
483. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) मंत्रिपरिषद
- (C) संसद
- (D) सर्वोच्च न्यायालय
Show Answer
484. राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श ले सकता है ?
- (A) न्याय मंत्री
- (B) महान्यायवादी
- (C) उच्च न्यायालय
- (D) सर्वोच्च न्यायालय
Show Answer
485. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है ?
- (A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
- (B) भारत का उच्चतम न्यायालय
- (C) संसद
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
486. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) लोकसभा अध्यक्ष
Show Answer
487. निम्नलिखित में कौन लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग तो ले सकता है, किन्तु मतदान नहीं कर सकता है ?
- (A) एटॉर्नी जनरल
- (B) लोकसभा उपाध्यक्ष
- (C) लोकसभा अध्यक्ष
- (D) प्रधानमंत्री
Show Answer
488. लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है ?
- (A) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
- (B) प्रधानमंत्री द्वारा
- (C) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
- (D) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
Show Answer
489. निर्णायक मत देने का अधिकार है ?
- (A) राष्ट्रपति को
- (B) उपराष्ट्रपति को
- (C) प्रधानमंत्री को
- (D) लोकसभा अध्यक्ष को
Show Answer
490. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ?
- (A) नोकरशाही
- (B) मंत्रिपरिषद
- (C) राष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
Show Answer
491. निम्नलिखित में से किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है ?
- (A) लोकसभा
- (B) विधान परिषद
- (C) विधानसभा
- (D) राज्यसभा
Show Answer
492. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए ?
- (A) एक महीना
- (B) तीन महीना
- (C) सात महीना
- (D) 14 दिन
Show Answer
493. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रपति के निर्वाचन का भाग है परन्तु महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है ?
- (A) लोकसभा
- (B) राज्यों की विधान परिषदें
- (C) राज्यों की विधानसभाएँ
- (D) राज्यसभा
Show Answer
494. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) राज्यसभा
- (B) लोकसभा
- (C) प्रतिनिधि सभा
- (D) संसद
Show Answer
495. भारतीय संसद के कितने सदन हैं ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 5
Show Answer
496. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की सा सकती है ?
- (A) जन्म से
- (B) देशीयकरण से
- (C) वंशानुक्रम से
- (D) ये सभी
Show Answer
497. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?
- (A) अधिवास
- (B) सम्पत्ति स्वामित्व
- (C) पंजीकरण
- (D) वंशाक्रम
Show Answer
498. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?
- (A) 1 नवम्बर 2000
- (B) 9 नवम्बर 2000
- (C) 15 नवम्बर 2000
- (D) 24 नवम्बर 2000
Show Answer
499. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?
- (A) अनुच्छेद 103
- (B) अनुच्छेद 109
- (C) अनुच्छेद 110
- (D) अनुच्छेद 124
Show Answer
500. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है ?
- (A) तीसरी
- (B) पाँचवीं
- (C) सातवीं
- (D) नौवीं
Show Answer