601. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) संसद
- (C) राष्ट्रपति
- (D) विधि मंत्रालय
Show Answer
602. सर्वोच्च न्यायलय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
- (B) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
- (C) संसद
- (D) राष्ट्रपति
Show Answer
603. भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति से भारत का मुख्य न्यायाधीश
- (B) राष्ट्रपति
- (C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
604. राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ?
- (A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
- (B) भारत के विधि मंत्री से
- (C) भारत के महान्यायवादी से
- (D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
Show Answer
605. प्राक्कलन समिति के सदस्य ?
- (A) केवल लोकसभा से चुने जाते हैं
- (B) लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं
- (C) केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
606. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है ?
- (A) 6 वर्ष
- (B) 6 वर्ष की आयु तक
- (C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
607. निम्नलिखित में से कौन भारत का कन्सोलिडेटेड फंड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है ?
- (A) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
- (B) संसद
- (C) भारतीय वित्त मंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
608. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है, अपने पद से उसे हटाया जाता है ?
- (A) राष्ट्रपति द्वारा
- (B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
- (C) संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
609. क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद ग्रहण के पूर्व शपथ लेता है ?
- (A) हाँ
- (B) नहीं
- (C) स्पष्ट नहीं है
- (D) कहा नहीं जा सकता
Show Answer
610. भारत में नई संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1984 ई. में
- (B) 1987 ई. में
- (C) 1991 ई. में
- (D) 1994 ई. में
Show Answer
611. संसदीय समिति प्रणाली के तहत अप्रैल से कितने समिति ने कार्य करना शुरू किया ?
- (A) 11
- (B) 17
- (C) 22
- (D) 26
Show Answer
612. निम्नलिखित में कौन स्थायी समिति है ?
- (A) प्राक्कलन समिति
- (B) लोक लेखा समिति
- (C) नियम समिति
- (D) ये सभी
Show Answer
613. प्राक्कलन समिति के कितने सदस्य होते हैं ?
- (A) 15
- (B) 22
- (C) 30
- (D) 45
Show Answer
614. संसद के निम्नलिखित समितियों में से किसकी सदस्य संख्या सर्वाधिक होती है ?
- (A) याचिका समिति
- (B) सरकारी उपक्रम समिति
- (C) प्राक्कलन समिति
- (D) लोक लेखा समिति
Show Answer
615. विधेयकों पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है ?
- (A) 15
- (B) 20
- (C) 30
- (D) कोई निश्चित नहीं
Show Answer
616. निम्नलिखित में से किस समिति का सदस्य कोई मंत्री नहीं हो सकता है ?
- (A) प्राक्कलन समिति
- (B) सरकारी उपक्रम समिति
- (C) लोक लेखा समिति
- (D) ये सभी
Show Answer
617. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है ?
- (A) उच्च न्यायालय में
- (B) सर्वोच्च न्यायालय में
- (C) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
- (D) इनमें से सभी में
Show Answer
618. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है ?
- (A) आस्ट्रेलिया
- (B) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
- (C) कनाडा
- (D) फ़्रांस
Show Answer
619. लाभ का पद परिभाषित हुआ है ?
- (A) संविधान द्वारा
- (B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
- (C) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा
- (D) संसद द्वारा
Show Answer
620. जनहित याचिका दायर की जा सकती है ?
- (A) उच्च न्यायालय में
- (B) सर्वोच्च न्यायालय में
- (C) दोनों में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
621. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
- (A) के. एन. वांचू
- (B) हीरालाल जे. कानिया
- (C) व्हाई वी चंद्रचूड़
- (D) इनमें से कोई नहीं