तृतीय गोलमेज सम्मेलन का आरम्भ 17 नवम्बर से 24 दिसम्बर 1932 को हुआ था। इस सम्मेलन में कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था। तीनों सम्मेलनों के दौरान इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड था। इस सम्मेलन के समय भारत के सचिव सेमुअल होर थे। सम्मेलन में भाग लेने वाले सदस्यों की कुल संख्या 46 थी। [1][2]
1- इस सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मैकडोनाल्ड नहीं 1932 में दलित वर्ग के लिए अलग निर्वाचन की बात कही थी! 2- दोनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय मदन मोहन मालवीय और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे! नोट – तीनों गोलमेज सम्मेलन में स्वयं के खर्चे पर जाने वाले एकमात्र भारतीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे…! 3- इस सम्मेलन में ही भारत सरकार अधिनियम 1935 को अंतिम रूप प्रदान किया गया था..