जगबन्धु बिद्याधर महापात्र भ्रमरबर राय (उनको “बक्सि जगबन्धु” और “पाइक बक्सि” नाम से भी जाना जाता है) खोर्द्धा के महाराजा के सेनापति (बक्सि) थे। वे भारतीय मुक्ति संग्राम के सबसे आरम्भिक योद्धाओं में से एक हैं। १८१७ का पाइक विद्रोह उनके ही नेतृत्व में आरम्भ हुआ था।
Leave a Reply